Sunday, April 2, 2023
Homeउत्तराखंडमंदिरों व बंद घरों में चोरी करने वाले शातिर चोर को मय...

मंदिरों व बंद घरों में चोरी करने वाले शातिर चोर को मय माल के साथ पकड़ा

30.5.21 को प्रेमनगर स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर अध्यक्ष श्री सुभाष मशीन के द्वारा थाना प्रेम नगर पर आकर लिखित तहरीर दी की दिनांक 29/30.5.21 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा सनातन धर्म मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर से मूर्तियों के श्रृंगार व चांदी के आभूषण चोरी कर लिए हैं। जिस के आधार थाना प्रेमनगर पर तत्काल मु0अ0सं0- 133/21 धारा 380/457 ipc बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। मंदिरों में व बंद घरों में हो रही चोरियों के संबंध में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा प्रत्येक दिन आदेश निर्देश दिए जा रहे हैं कि थाना क्षेत्रों में निवासरत चोर जो कारागार से छूटे हैं कि थाने पर बुलाकर परेड कराएं तथा उनके बीतेघरों में जाकर तस्दीक करें कि वह अपने घर पर मौजूद है कि नहीं। महोदय के उक्त आदेश के सम्बन्ध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी मंसूरी महोदय के पर्यवेक्षण में थाना हाजा पर हुई चोरियों का अनावरण करने हेतु कहा तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी मंसूरी महोदय द्वारा स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा थानाध्यक्ष प्रेमनगर को चोरी का जल्दी से जल्दी अनावरण करने हेतु टीम करने हेतु आदेशित किया। जिसके फलस्वरूप थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा तीन टीमें बनाई। जिसमें एक टीम सीसीटीवी फुटेज देखने दूसरी टीम पुराने चोरों को तस्दीक करने व तीसरी टीम संदिग्ध लोगों से गहनता पूर्वक पूछताछ करने हेतु बनाई। इसी क्रम में जानकारी हुई कि 29/30.5.21 की रात्रि में दो लड़कों ने सनातन धर्म मंदिर में चोरी को अंजाम दिया और वह दोनों लड़के हरभजवाला के रहने वाले हैं इस सूचना पर उक्त दोनों लड़कों को पुलिस टीमों के द्वारा लक्ष्मीपुर के पास पकड़ा गया तथा उनसे सनातन धर्म मंदिर प्रेम नगर में हुई चोरी से संपूर्ण माल बरामद किया गया। अभियुक्त गणों के द्वारा पूछताछ पर बताया कि लॉकडाउन के कारण घर में पैसों की कमी हो गई है जिस कारण से चोरी कर रहे हैं और चोरी का सामान आज सेलाकुई बेचने के लिए जा रहे थे चोरों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए हिरासत में लिया गया तथा आज दिनांक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अभि0गणों का नाम व पता
1- मोहित कुमार पुत्र कन्हैयालाल निवासी तेलपुर मेहूवाला मार्ग उम्र 21 वर्ष

2- दीपक पुत्र मनोज निवासी 16 पट्टी हरभजवाला तेलपुर थाना पटेल नगर उम्र 28 वर्ष

अभियुक्त गणों से बरामद आमाल
1- 05 बिंदिया माथे की पीली धातु
2- 02 बांसुरी सफेद धातु
3- 2 सिक्के सफेद धातु
4- नगद रुपए 8696

पर्यवेक्षण अधिकारी
1- श्रीमती सरिता डोबाल- पुलिस अधीक्षक, नगर, दे.दून।
2- श्री नरेंद्र पन्त क्षेत्राधिकारी, मसूरी

पुलिस टीम
2- श्री धनराज बिष्ट-थानाध्यक्ष प्रेमनगर
3- उप निरीक्षक संदीप कुमार
4- उ0नि0 सुनील नेगी
5- कां0 प्रदीप कुमार
6- कां0 नरेंद्र
7- कां सुनील प्रसाद
8- कां0 अमित रावत

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments