देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई स्थानों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने पत्रकारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कोविड-19 के दौरान मीडिया कर्मियों को परिचय पत्र के आधार पर छूट देने के निर्देश किए हैं। सरकार के शासकीय प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद कई स्थानों पर कर्फ़्यू लगाया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मीडिया कर्मियों को आवाजाही हेतु छूट रहेगी। किसी भी चेकिंग पॉइंट व अन्य स्थानों पर मीडिया कर्मियों को अपना प्रेस मान्यता कार्ड या संस्थान से जारी परिचय पत्र दिखाना होगा।
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality