यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है हम इस वीडियो की पुष्टि तो नहीं करते लेकिन यह वीडियो फेसबुक व्हाट्सएप पर वायरल है देखने से ऐसा लगता है कि मूकदर्शक खड़ी पुलिस उत्तर प्रदेश की है तफ्तीश जारी है आखिर कौन लोग हैं जिस देश में महिलाओं की पूजा होती है वहां पुलिस की मौजूदगी में एक महिला के साथ इस तरीके से बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं आखिर पुलिस उनको सजा देने के बजाय मूकदर्शक क्यों खड़ी है तफ्तीश जारी है और कर्म भूमि टीवी का प्रयास है कि हुक्मरानों तक बात पहुंचे और अपराधियों को सजा मिल सके और वह सलाखों के पीछे हों उत्तर प्रदेश के रहेरा बाजार में बीच चौराहे पर चार लोग मिलकर एक महिला को बेरहमी से पीट रहे हैं पुलिस तमाशबीन बनी हुई थी ना कोई कानून है ना कोई शिस्टम
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality