

पौड़ी जनपद की चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत वन माफ़िया द्वारा महिला राजस्व निरीक्षक कविता फर्सवाण को फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है,वन माफ़िया का नाम अमित रावत है और वह कोटद्वार का रहने वाला है,यह फोन पर खुद को वन मन्त्री हरक सिंह रावत का नजदीकी बता रहा है,कविता का कहना है कि पिछली बार भी इसने पेड़ काटने की अनुमति से संबंधित फाइल को आगे न बढ़ाने को लेकर कविता को ट्रांसफर कराये जाने की भी धमकी दी थी और इस बार उसने फोन पर उसे और उसके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी है।
अमित रावत को राजस्व कर्मियों ने अपनी हिरासत में ले लिया है और पौड़ी के जिलाधिकारी और चौबट्टाखाल के उप जिलाधिकारी को मामले की रिपोर्ट भेजी जा रही है,हरक सिंह रावत वन मन्त्री हैं और उनका नाम लेकर अगर कोई वन माफ़िया राजस्व कर्मी को धमकाता है तो मामला काफी गंभीर हो जाता है,ऐसी स्थितियों में किसी भी राजस्व कर्मी और विशेष तौर पर महिला राजस्व कर्मी का ग्रामीण क्षेत्रों में काम करना बेहद मुश्किल हो जायेगा, उम्मीद है कि पौड़ी जिला प्रशासन और सरकार इस मामले का संज्ञान लेकर माफ़िया के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे,साथ ही वनमन्त्री हरक सिंह रावत से भी इस बारे में पूछा जाना चाहिए कि क्या उनकी विधानसभा कोटद्वार का वन माफ़िया अमित रावत उनका रिश्तेदार है या नजदीकी या कुछ और!
अमित रावत लकड़ी की तस्करी का काम करता है उसने वनमंत्री हरक सिंह रावत का रिश्तेदार बताकर राजस्व निरीक्षक कविता फरस्वान को जान से मारने की धमकी दे डाली अमित ने उसका काम करने पर राजस्व निरीक्षक पर दबाव बनाया जब उसका काम होता नजर नहीं आया तो उसने फोन पर राजस्व निरीक्षक कविता फरस्वान को जान से मारने की धमकी दे डाली जिसकी ऑडियो क्लिप वायरल हो गई अब राजस्व पुलिस ने अमित को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है