रिपोर्ट पीयूष ठाकुर– भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष विवेक साहू “बंटी” ने आज भाजपा कार्यलय में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर पत्रकारों के बीच एक वीडियो चलाकर सनसनी फैला दी. बंटी साहू ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री और छिन्दवाड़ा विधायक कमलनाथ ने आज एक पत्रकारवार्ता में एक पत्रकार के प्रश्न का उत्तर देते हुए 500 करोड़ के घोटाले पर खुद को पाक-साफ बताने के चक्कर मे एक जाति विशेष समाज पर टिप्पणी कर दी जो कि भावनाएं आहत करने वाली टिप्पणी है.
आज संत रविदास समाज से जुड़े लोग निरंतर प्रगति कर रहे है ऐसे में कमलनाथ ने चोरी को चमार जाती से जोड़कर अपनी मानसिकता उजाकर की है. बंटी साहू ने बिना नाम लिए नकुलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा हमने पहले ही कहा था कि जो लोग बाहर से आये है उनको क्वारंटीन किया जाए अब देखो उनकी प्रेस कांफ्रेन्स में कौन खास रहा है बिना मास्क के.
पूर्व विधायक ताराचंद बाबरिया ने कहा कमलनाथ की टिप्पणी मानवता को शर्मसार करने वाली है उन्होंने चामर जाती का अपमान किया है हम एसटीएससी थाने में शिकायत करेंगे.