सतपुली– कोरोना काल मे सतपुली पुलिस द्वारा लागातार उत्कृष्ट कार्य किये जा रहे हैं जिस से आम जन को लगातार राहत मिल रही है । गौरतलब है कि पुलिस कप्तान पौड़ी पी0 रेणुका देवी द्वारा कोरोना काल मे जनपद के सभी थाना प्रभारियों को आम जन की हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिए गए है।जिसके तहत सतपुली पुलिस द्वारा आवश्यक वस्तुओं को ले जा रहे ट्रक ड्राइवरो ओर एम्बुलेंस कर्मीयो के लिये थाने के मेस में फ़ूड पैकेट तैयार कर कस्बा सतपुली के पास बद्रीनाथ- कोटद्वार रोड पर वितरित किये जा रहे हैं। आज इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक पौड़ी प्रेम लाल टम्टा भी कस्बा सतपुली में पहुँचे ओर उनके द्वारा भी इस मानवीय ओर नेक कार्य में थानाध्यक्ष सन्तोष पैथवाल के साथ एम्बुलेंस कर्मीयो ओर ट्रक ड्राइवरो को फूड पैकेट वितिरत किये गए।
इस अवसर पर पुलिसउपाधीक्षक ने मिशन हौंसला के तहत थानाध्यक्ष सतपुली ओर उनकी टीम की सराहना करते हुए बताया की उनके द्वारा कोरोना काल मे आम जन की हर सम्भव मदद की जा रही है,जिसमे असहाय और जरूरत मंद लोगो को राशन किट देना हो,किसी बीमार व्यक्ति की दवाई उनके घर भिजवानी हो, पीड़ित को एम्बुलेंस मुहैया करानी हो,या किसी वृद्ध जन को पुलिस मेस में भोजन कराना हो । ओर भी वह सभी कार्य किये जा रहे है जिससे आम जन की सहायता हो पा रही है। इस मौके पर उनके द्वारा सभी से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये कोरोना कर्फ़्यू ओर कोविड गाइडलाइन का पूर्ण पालन करने की अपील की गयी। इस मौके पर का0 प्रकाश,अर्जुन,संजय जोशी उपस्थित रहे।