रिपोर्ट-दीपक तिवारी
गोरखपुर : थानासिकरीगंज में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पुलिस जांच में जुटी खजनी तहसील के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के भदारखास ग्रामसभा के बढयापार गांव के निवासी रामहित चौहान के पुत्र शैलेन्द्र की पत्नी सुमित्रा (35 वर्ष) की आज सबेरे संदिग्ध हालात में मौत हो गई। आज सबेरे लगभग 6 बजे पति ने पत्नी के मायके में फोन करके उसकी मां को घटना की सूचना देते हुए बताया कि सांप काटने से सुमित्रा की मौत हो गई है। महिला के मायके बांसगांव थाना क्षेत्र के राउतपुर गांव के निवासी सुमित्रा के पिता जयराम मां शारदा देवी अपने बेटे गंगेश और पति जयराम के साथ बेटी की ससुराल पहुंची। घटनास्थल पर पहुंच कर देखा कि बेटी सुमित्रा की जुबान उसके मुंह से बाहर निकली हुई थी, साथ ही गले पर खिंचाव का काला निशान नजर आ रहा था। मायके के लोगों के द्वारा तत्काल घटना की जानकारी सिकरीगंज थाने पर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे सिकरीगंज के थानाध्यक्ष जटाशंकर और क्षेत्राधिकारी खजनी योगेन्द्र कृष्ण नारायण ने घटना की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने पंचायतनामा करने के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया कि महिला का पति शैलेन्द्र पंजाब राज्य के चंडीगढ़ में काम करता था और वह दो दिन पहले ही चंडीगढ़ से अपने गांव आया था।महिला दो बच्चों अंकित 7 वर्ष और अंकिता 5 वर्ष की मां थी। ग्रामीणों के अनुसार घटना की वजह गृहकलह बताई जाती है।