Sunday, April 2, 2023
Homeउत्तराखंडमदन कौशिक के द्वारा जारी सारे आंकड़े मन गणत -धस्माना

मदन कौशिक के द्वारा जारी सारे आंकड़े मन गणत -धस्माना


देहरादून : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भाजापा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के द्वारा प्रदेश भाजापा सरकार के पांच सालों में रोजगार के क्षेत्र में सात लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार देने का जो दावा करते हुए आंकड़े पेश किए हैं वो मन गंणत फर्जी व हास्यास्पद हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनके द्वारा दिये गए आंकड़ों में एक प्रतिशत भी सच्चाई है तो वे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से दूध का दूध पानी का पानी करने के लिए रोजगार पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग करने का साहस करें। श्री धस्माना ने कहा कि जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं और भाजापा सरकार के खोखले वॉयदों और जुमलों की पोल खुल रही है वैसे वैसे भाजापा नेताओं की हवाइयां उड़ रही है और वे लगातार बहकी बहकी बातें कर रहे हैं जिससे उनकी घबराहट साफ झलक रही है।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments