देहरादून– कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान गरीब व असहाय लोगों की सहायता हेतु दून पुलिस द्वारा पूर्ण सत्य निष्ठा व सेवाभाव के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया गया तथा दिन व रात प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति की हर संभव सहायता हेतु अपना पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। विपदा की इस घड़ी में पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यो से प्रेरित होकर विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा व्यक्तियों द्वारा आगे आते हुए दून पुलिस को सहयोग प्रदान करने की इच्छा जाहिर की गई है। इसी क्रम में टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार राघव जुयाल द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर से संपर्क स्थापित कर दून पुलिस के लिए खालसा ग्रुप के माध्यम से तीन ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीने उपलब्ध कराई गई है, व जल्द ही पुलिसकर्मियों हेतु और भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें उपलब्ध कराने की बात कही गई। श्री राघव जुयाल द्वारा पुलिसकर्मीयो के लिए दी उक्त मशीनों के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया, साथ ही अन्य लोगों से भी विपदा की इस घड़ी में आगे आते हुए जरूरतमंद लोगों की सहायता करने का अनुरोध किया गया। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक पोर्टेबल मशीन है, जो बिजली की मदद से चलती है। यह बीमार व्यक्तियों के लिए हवा से ऑक्सीजन बना सकती है। कोरोना संक्रमित होने पर ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर कर्मचारी या उनके परिवार के सदस्य ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन का लाभ उठा सकेंगे।
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality