बुलंदशहर/ जयपुर- जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा मूल रूप से बुलंदशहर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के गांव परवाना के रहने वाले हैं। लेकिन उनका परिवार पिछले 25 साल से जयपुर में रहता है। पैतृक निवास बुलंदशहर होने के चलते माना जा रहा था की कर्नल शर्मा का पार्थिव शरीर पहले जयपुर और उसके बाद बुलंदशहर लाया जायगा। लेकिन शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार अब जयपुर में होगा। पत्नी, बेटी, मां और भाई जयपुर में मौजूद हैं। बुलंदशहर जिला प्रशासन ने कर्नल के चचेरे भाई को स्पेशल पास जारी किया हैं और वह जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं। आपको बता दें की 2019 में सेना मेडल से सम्मानित हुए थे। कर्नल आशुतोष शर्मा ने कहा था- मेरी यूनिट ही मेरा घर है।
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality