उत्तराखंड विकास पार्टी के अध्यक्ष मुजीब नैथानी ने उत्तराखंड में हो रही पत्रकारों के खिलाफ साजिशों का विरोध किया उन्होंने कहा पत्रकार एक आईना होते हैं और एक निर्भीक पत्रकार का काम है कि सरकार को जागरूक करना और उनकी गलतियों को उजागर करना जिससे कि सरकार गलतियां ना करें और उत्तराखंड का समग्र विकास हो सके लेकिन सरकारें अपनी गलतियां मानने को तैयार नहीं है और पत्रकारों के खिलाफ लगातार मुकदमा करने की साजिश कर रही हैं उत्तराखंड में कई पत्रकारों के खिलाफ इस तरह से मुकदमे हो रहे हैं जिससे कि वह अपनी आवाज उठाना पाएं पर्वतजन के पत्रकार शिव प्रशाद सेमवाल भी जन मुद्दों को हमेशा उठाते रहे हैं और लिखते रहें वह एक निर्भीक पत्रकार हैं उनकी कलम हमेशा सत्य को लिखती है उत्तराखंड विकास पार्टी उनके साथ है अगर शिव प्रशाद सेमवाल के खिलाफ कोई साजिश होती है तो उत्तराखंड पार्टी पूरे उत्तराखंड में एक बड़ा आंदोलन करेगी
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality