Tuesday, June 6, 2023
Homeउत्तराखंडपुलिस ने तीन शातिर मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार, 16 साइकिल की...

पुलिस ने तीन शातिर मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार, 16 साइकिल की बरामद

हरिद्वार– ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से चोरी की गई 16 मोटरसाइकिल बरामद की है। आपको बता दें कि जनपद में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी अबुदई कृष्णराज एस के आदेशानुसार, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण और ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चन्द्र चन्द्रकार के नेतृत्व में रेल चौकी इंचार्ज खेमेंद्र गंगवार अपनी गठित पुलिस टीम के साथ लाल पुल के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी मोटरसाइकिल पर सवार चार युवक चेकिंग को देखकर वापस भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर तीन युवकों को दबोच लिया, हालांकि एक युवक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। जिसकी धरपकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे है। चारों शातिर युवक योजना बनाकर पहले ऐसे स्थानों को चिन्हित करते थे। जहां मोटरसाइकिल खुले स्थान पर खड़ी हो, फिर तीन युवक आने जाने वाले व्यक्तियों पर नजर रखते थे और फिर चौथा शातिर युवक मोटरसाइकिल चोरी करता था।

18 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments