लक्सर: कोरोना काल में भी अवैध खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। लक्सर में पुलिस ने गंगा नदी से अवैध खनन कर रहे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज किया है। पुलिस ने वाहनों की अवैध खनन की रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी है। जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली अंतर्गत भीकमपुर चौकी की पुलिस टीम और चौकी प्रभारी भीकमपुर मनोज नौटियाल उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार अवैध खनन को रोकने को लेकर गश्त कर रहे थे। तभी रामपुर राय घटी गंगा नदी में अवैध खनन कर रहे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा। पुलिस ने तीनों ट्रैक्टर-ट्राली के चालकों से खनन से संबंधित दस्तावेज मांगे। जो चालकों के पास नहीं थे। पुलिस ने तीनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पुलिस चौकी भीकमपुर में सीज कर दिया।
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality