बिजनोर: एक दरोगा सहित चार लोग मिले पॉजिटिव जिले में कॅरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 23
मामला नहटौर थाने का है नहटौर में तैनात एक सब इंस्पेक्टर को की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है बिजनौर जिले के विभिन्न थानों को मिलाकर चार लोगों की पॉजटिव रिपोर्ट आई है दरोगा के परिजनों को होम कोरंटिन कर दिया है पुलिस थाना अस्थायी रूप से शिफ्ट कर दिया है थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के ब्लड जांच के लिए भेज दिया गया है करोना संक्रमित छेत्र के 1 किलोमीटर तक की सीमाएं सील कर दी गई है