पर्वतजन और कर्मभूमि टीवी द्वारा खबर को प्राथमिकता से दिखाए जाने के कारण अभियुक्तों की मुठभेड़ की बात हुई गिरफ्तारी मधुमिता हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त यूपी के पूर्व विधायक अमरमणि त्रिपाठी के विधायक पुत्र अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ मुनिकीरेती थाने में हुआ मुकदमा दर्ज एसडीएम तथा अन्य अधिकारियों से फोन पर बदसलूकी की है आरोपी उत्तर प्रदेश निर्दलीय विधायक है अमनमणि त्रिपाठी पर अपनी पत्नी की हत्या का भी मुकदमा चल रहा है बाहुबली पिता के बाहुबली विधायक की खनक उत्तराखंड आते ही कम हो गई भारत सरकार की गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए उत्तराखंड के विवादित IAS ओमप्रकाश तथा राम जी शरण जिन पर कोटद्वार नगर निगम चुनाव में अतिक्रमणकारियों को संरक्षण देने के तथा भेद भाव के आरोप लग चुके हैं ने दी थी बद्रीनाथ जाने की अनुमति भारत सरकार की गाइडलाइन को नहीं मान रहे हैं IAS ओमप्रकाश
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality