उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा “मिशन हौसला” मुहिम चलाई जा रही है जिसके तहत पुलिस द्वारा असहाय/जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है मिशन हौसला के तहत पौड़ी पुलिस कप्तान पी0 रेणुका देवी के निर्देशन में जनपद के प्रत्येक थाने में “कम्यूनिटी बास्केट” बनाया गया है। जिसमे थाना क्षेत्र के स्थानीय नागरिको द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियो के लिये राशन, सब्जी, दवाई व मेडिकल उपकरण दिये जा रहे है। जिसके क्रम में *आरव गैरोला उम्र 07 वर्ष व अर्नव गैरोला उम्र- 05 वर्ष ने कोतवाली पौड़ी में बने कम्यूनिटी बास्केट में 10 राशन किट देकर अपना योगदान दिया। उक्त कार्य हेतु पुलिस कप्तान के द्वारा इनकी प्रशंसा करते हुए उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी! वही पुलिस कप्तान ने आम जन से कोविड गाइडलाइन ओर कोविड कर्फ्यू का पूर्ण पालन करने की अपील की है।
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality