देहरादून :ऑरेंज व ग्रींन जोन में सशर्त छूट की घोषणा। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने उत्तराखंड की जनता के अभूतपूर्व सहयोग व करोना युद्ध में सहयोग की सराहना भी की और मीडिया की सकारात्मक भूमिका व सहयोग के लिए भी सराहना करते हुये विशेष आभार व्यक्त किया। मुख्य सचिव ने इस महामारी में तत्परता से भूमिका निभाई रहे करोना योद्घाओं,स्वास्थ्य व सुरक्षा एवं सफाई कर्मियों सहित सभी के कार्यरत की सराहना की। उत्त्पल कुमार ने लॉक डाउन के तीसरे चरण की पूर्ण विवरण मीडिया से साझा की और लॉक डाउन से संबंधित जानकारी दी सशर्त अनुपालन करना प्रशासन की जिम्मेदारी है के साथ लोगों से सहायता की अपील की। सोमवार यानि 4 मई 2020 से ओरेंज और ग्रीन जोन की सभी दुकानें प्रातः10 बजे से 4 बजे तक खुलेगी। सब्जी,राशन व दूध की दुकानें प्रातः 7 बजे से 4 बजे तक खुल सकेंगी। प्रतिबंधित दुकानें नाई व शापिंग माल, सिनेमाघर व जिम आदि नहीं खुलेंगें। शराब की दुकानें भी खुल सकेंगी। बैंक,सरकारी व प्राइवेट आफिस भी प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक ही खुलेंगे। सचिवालय 9:30 बजे से 4 बजे तक खुलेगा,कोविड -19 के नियमों का होगा पूरा पालन। सोशल डिस्टेंसिंग व सैनेटाईजेशन का पालन सुनिश्चित करना होगा। विभागाध्यक्ष कर्मचारियों के लिए बनाएगें रोस्टर। 55 वर्ष से अधिक उम्र के स्टाफ व 10 वर्ष से कम बच्चों वाली महिला कर्मियों को अपरिहार्य कारणों से आफिस बुलाया जा सकेगा।वाहनों व निजी वाहनों का प्रयोग भीकोविड-19 की गाइड लाइन से कर सकेंगे, रेड जोन व कन्टेनमेंट में जारी रहेगी पाबंदी। ग्रीन जोन व ओरेंज जोन के नपदों में आ-जा सकेंगे
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality