ग्राम दहेज़ सरपंच आज १५ दिन हुए, प्रवासी मजदूरों को भेज रहे घर
Posted by कर्मभूमि TV on Tuesday, 19 May 2020
रिपोर्ट – अजय मिश्रा
आज सरपंच जयदीप सिंह राणा ने अपने विवाह की 26 वी वर्षगांठ को यादगार बनाते हुवे प्रवासी मजदूरों को स्व खर्च पर नाश्ता कराते हुवे और सभी की मंगल कामना करते हुवे प्रवासी मजदूरों को विदाई दी एवम् सभी मजदूर भाई बहन को पुनः वापस आने का आग्रह किया
सरपंच को काफी एक्टिव सरपंच के रूप में जाना जाता है, जो निरंतर सेवा भाव के साथ जन -सेवा में जुटे रहते है।
