ऋषिकेश: पुलिस ने एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।कोरोनाकाल में भी नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऋषिकेश मनसा देवी तिराहे के पास से पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को 20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। वहीं पकड़े गए स्मैक की कीमत बाजार में करीब 80 हजार रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वे महंगे दामों पर पर्यटकों को स्मैक सप्लाई करता था।
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality